हाइलाइट्स
फिल्म ‘द करेल स्टोरी’ पर विवाद जारी
पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगाया गया बैन
सीएम ममता बनर्जी बोलीं- कानून व्यवस्था बनाए रखने लिया गया फैसला
नई दिल्ली. फिल्म ‘द करेल स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बड़ा फैसला लेते हुए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिया यह फैसला लिया गया है.’ वहीं बंगाल सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा, ‘अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. कानून के प्रावधानों के तहत जो भी संभव होगा, हम लड़ेंगे.’
इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य फिल्म को बैन करके ऐसा अन्याय कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी के राज्य की एक बच्ची की हत्या हुई. जिस तरह से बेटी को घसीट कर ले जाते हैं, वह दृश्य शर्मसार करने वाला है. आप उस पर तो जवाब नहीं देतीं, लेकिन फिल्म को बैन करने का ऐसा काम करते हैं. क्या मिल रहा है आपको ऐसे आतंकवादी संगठनों के साथ खड़े होकर? क्या मिलता है ऐसी सोच को बढ़ावा देकर?’
बता दें कि रिलीज से पहले ही बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) विवादों में घिर गई थी. अदा शर्मा की इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर बवाल मचा गया. मामला कोर्ट तक पहुंच गया, बावजूद इसके फिल्म को लेकर मचा हंगामा खत्म नहीं हुआ. हालांकि बवाल के बीच फिल्म अच्छी खासी कमाई भी कर रहा है.
तमिलनाडु में रोकी गई ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग
‘द केरल स्टोरी’ के रिलीज के दो दिन बाद तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से साफ इनकार कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने बीते रविवार को ऐलान किया कि पूरे राज्य में रविवार से फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी. इस बड़े ऐलान के पीछे की वजह बताते हुए एसोसिएशन ने कहा कि फिल्म राज्य की कानून व्यवस्था के लिए खतरा हो सकती है.
साथ ही फिल्म को तमिलनाडु में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. स्क्रीनिंग रोकने के पीछे एक यह भी वजह बतायी गई है. बता दें, राज्य में कई राजनीतिक संगठनों ने थिएटर के मालिकों को धमकी भी दी है कि अगर किसी भी थिएटर में ये फिल्म दिखाई जाती है तो उसे तुरंत बंद करा दिया जाएगा. तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टियां इस फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुकी हैं
तीसरे दिन की कमाई ओपनिंग डे से डबल
‘द केरल स्टोरी’ ने तीसरे दिन का कलेक्शन अपने ओपनिंग डे से दोगुना ज्यादा किया है. हालांकि तमिलनाडु और कई अन्य राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग को कैंसिल कर दिया गया. वहीं, मध्य प्रदेश में फिल्म की टैक्स फ्री स्क्रीनिंग हो रही है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.03 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. दूसरे दिन 11.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 3 दिन में 35.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ban, West bengal
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 17:18 IST

Author: Neutral Journalism



