Neutral Journalism

The Kerala Story: बैन को लेकर भड़कीं शबाना आजमी, प्रोड्यूसर ने दे डाली कोर्ट जाने की धमकी, नहीं थम रहा विवाद

मुंबई. ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को रिलीज हुए आज चौथा दिन है. फिल्म ने तीन दिनों में कुल 35 करोड़ की कमाई कर ली है. डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की ये फिल्म रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने फिल्म को प्रोपोगेंडा बताते हुए बैन की मांग की है.

अब फिल्म को लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने सोमवार को फिल्म बैन करने की मांग करने वालों पर आपत्ति जताई है. शबाना आजमी ने कहा कि द केरल स्टोरी फिल्म के बैन की मांग ऐसे ही लोग कर रहे हैं जो लाल सिंह चड्ढा को भी रिलीज नहीं होने देना चाहते थे. शबाना आजमी ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है.

शबाना आजमी ने दी प्रतिक्रिया

the kerala story, shabana azmi slams bycott gang of the kerala story, shabana azmi spoke about the kerala story, shabana azmi said lal singh chaddha, the kerala story movie download, the kerala story full movie, the kerala story tickets, the kerala story netflix, the kerala story ott, the kerala story trailer, the kerala story producer, the kerala story director,

‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को रिलीज हुए आज चौथा दिन है.

जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘जो लोग द केरल स्टोरी फिल्म के बैन की मांग कर रहे हैं वे उतने ही गलत जितने लाल सिंह चड्ढा को बैन कराने की मांग करने वाले थे. अगर फिल्म एक बार सेंसर बोर्ड से पास हो जाती है तो उस फिल्म पर किसी को बैन करने की मांग का कानूनी अधिकार नहीं रहता है.’ बता दें कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी रही. पश्चिम बंगाल में फिल्म के रिलीज पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही तमिलनाडू में भी कुछ सिनेमाघरों के मालिकों ने फिल्म को ना चलाने का फैसला लिया है. इसको लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

प्रोड्यूसर विपुल शाह ने भी कही बड़ी बात

the kerala story, shabana azmi slams bycott gang of the kerala story, shabana azmi spoke about the kerala story, shabana azmi said lal singh chaddha, the kerala story movie download, the kerala story full movie, the kerala story tickets, the kerala story netflix, the kerala story ott, the kerala story trailer, the kerala story producer, the kerala story director,

फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हाल ही में एनआई को दिए बयान में विपुल शाह ने फिल्म के लिए कोर्ट जाने तक की बात कह दी है. विपुल शाह ने कहा कि, ‘अगर स्टेट गर्वमेंट फिल्म पर रोक नहीं हटाती तो हम भी लीगल एक्शन लेने से पीछे नहीं हटेंगे.’ केरल में भी फिल्म को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था. हालांकि केरल हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज रोकने को गलत बताते हुए परमीशन दे दी थी.

कोर्ट ने कहा था कि फिल्म के ट्रेलर में ऐसा कुछ नहीं कि किसी समुदाय विशेष को टारगेट किया गया हो. लोगों के लिए फिल्म देखना कोई दिक्कत की बात नहीं होगी. बता दें कि फिल्म 5 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. कई राज्यों में फिल्म को अच्छा समर्थन भी मिल रहा है. मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म को टेक्स फ्री भी कर दिया है.

Source link