Neutral Journalism

Asia Cup 2023: भारत को मिला 2 पड़ोसी देशों का साथ, PAK में टीम भेजने को नहीं हैं तैयार, मेजबानी छिनना तय!

हाइलाइट्स

एशिया कप 2023 की मेजबानी का हक इस बार पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के पास है.
भारत की टीम पहले ही पाकिस्‍तान का दौरा करने से मना कर चुकी है.
भारत के बाद अब श्रीलंका और बांग्‍लादेश से भी बीसीसीआई को साथ मिला है

नई दिल्‍ली. एशिया कप 2023 को पाकिस्‍तान में कराने का ख्‍वाब पाले बैठे पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका लगा है. एशियन क्रिकेट कांउसिल के अहम सदस्‍य श्रीलंका और बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान के मनसुबों पर पानी फेर दिया है. पाकिस्‍तान के जियो न्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका और बांग्‍लादेश के क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप को पाकिस्‍तान से बाहर आयोजित करने के भारत के प्रस्‍ताव का समर्थन किया है. अपने देश में एशिया के इस बड़े टूर्नामेंट को कराने के लिए अड़ियल रुख अख्तियार करके बैठे पीसीबी को अब दोस्‍तों की भी कमी खलने लगी है.

बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्‍तान में नहीं होगा. भारत की टीम पाकिस्‍तान दौरे पर नहीं जाएगी. इसके बाद पीसीबी की तरफ से भारत को आंखे दिखाई गई. कहा गया कि अगर भारत की टीम पाकिस्‍तान नहीं जाएगी तो पाकिस्‍तान की टीम भी इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्‍व कप को खेलने के लिए नहीं आएगी.

WTC Final से केएल राहुल हुए बाहर, बीसीसीआई ने विस्फोटक विकेटकीपर को चुना रिप्लेसमेंट, करेंगे टेस्ट डेब्यू

बीसीसीआई की तरफ से पाकिस्‍तान की इन धमकियों पर कोई जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद पीसीबी चीफ नजम सेठी का बयान सामने आया कि वो विश्‍व कप 2023 में पाकिस्‍तान की टीम को तभी भारत खेलने भेजेंगे अगर जय शाह यह लिखित में आश्‍वासन दें कि उनकी टीम 2025 में पाकिस्‍तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को खेलने के लिए पड़ोसी देश भेजेगी. हालांकि पीसीबी के इस प्रास्‍ताव पर भी बीसीसीआई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार इस बार एशिया कप का अयोजन 50 ओवरों के फॉर्मेट में होना है. सितंबर में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. हाल ही में नेपाल की टीम ने एशिया कप में खेलने के लिए क्वालीफाई किया है. यह पहला मौका है जब नेपाल की टीम एशिया कप का हिस्‍सा बनेगी. भारत और पाकिस्‍तान के ग्रुप में नेपाल भी तीसरी टीम के रूप में जुड़ेगा.

Tags: Asia cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan

Source link