Funny video: इंटरनेट पर रोज़ाना हमें तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ वीडियो में तो इतने परफेक्ट स्टंट दिखाई देते हैं कि हम देखकर हैरान रह जाते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनमें सब कुछ इतना आसान नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऑफिस में बड़े साइज़ की छिपकली घुस आई है.
आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा, जब आप कोई काम बहुत तल्लीनता से कर रहे हों और अचानक से कोई डरा दे. वीडियो में एक ऑफिस में भी ऐसा ही होता है, जिसके बारे में उन्होंने बिल्कुल ही नहीं सोचा था. आप इस वीडियो को देखकर उनकी हरकतों पर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे.
ऑफिस में घुस आई बड़ी छिपकली
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दफ्तर में कुछ लोग कुर्सियों पर चढ़े हुए हैं इसी बीच उनके सामने एक बहुत बड़ी छिपकली नज़र आती है और फटाफट सभी टेबल पर खड़े हो जाते हैं. छिपकली अंदर की ओर जाती है और स्टाफ बाहर की ओर भागकर जाने लगता है. वीडियो काफी मज़ेदार है क्योंकि जानवर की वजह से छिपकली दफ्तर के अंदर होती है और स्टाफ वहां से चलता बनता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Funny videos, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 18:54 IST

Author: Neutral Journalism



