Neutral Journalism

बाबा बागेश्वर से मिलने का समय नहीं है, तेजस्वी यादव के पास।

जब से बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र शास्त्री) का आना बिहार में हुआ है, तब से उनके समर्थकों और बिहारी राजनीति में काफी गर्माइश देखने को मिल रही है। जहाँ एक ओर विपक्षी नेताओं (BJP) ने खुल कर बाबा का समर्थन किया, वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ (महागठबंधन) दलों के कई मंत्रियों ने बाबा पर जोरदार हमला किया। मंत्री तेजप्रताप यादव और मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने भी बगावती मोर्चा खोल दिया था और बाबा पर देशद्रोही जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था।

कयास यह भी लगाया जा रहा था कि तेजस्वी बाबा बागेश्वर से मिलने जायेंगे।

वहीं कल पत्रकारों के बीच सवालों का जवाब देते समय बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हम ख़ुद ही व्यस्त हैं, माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ हम प्रदेश को आगे ले जाने के लिए विकाश कार्य में लगे हैं। आप लोग तो जानते हैं हमारे पास बहुतेरे आमंत्रण आते रहते हैं, हम लोग वहीं जाते हैं, जहाँ जनता की भलाई हो, वहीं BJP की कर्नाटक में करारी शिकस्त को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बजरंग बली अब बहुत गुस्सा गए हैं, अब पूरे देश में गदा जलेगा।