Neutral Journalism

उड़ीसा रेल हादसा के बाद देश की विपक्षी पार्टियां रेल मंत्री से इस्तीफा मांग रही है।

उड़ीसा रेल हादसा में अभी तक 278 लोगों की जान जाने जा चुकी है वहीं 1000 के लगभग लोग जख्मी हैं यह खबर देखने को मिल रही है। कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंत एक्सप्रेस और मालगाड़ी के आपस में टकरा जाने के कारण उड़ीसा के बालासोर में यह भीषण दर्दनाक घटना देखने को मिली है। कमोवेश भारत के अधिकांश राज्यों के लोग इस निर्संश घटना में खुद के परिजनों को खोया है। 

वहीं अब इस मुद्दे को लेकर भारत के कई विपक्षी पार्टियों ने अब केंद्र सरकार के व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रेल मंत्री का इस्तीफ़ा का मांग कर रहे हैं। 

 

JD(U) :

JD(U) प्रवक्ता अभिषेक झा केंद्रीय रेल मंत्री को नैतिकता के तौर इस्तीफा देने की बात कही है, उन्होंने कहा कि वर्षों पहले कमोवेश ऐसी ही रेल हादसा हुआ था, उसके बाद हमारे नेता नीतीश कुमार ने नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, यह जांच का विषय है। जिन लोगों ने लापरवाही किया है उसे सजा मिलनी चाहिए और केंद्रीय रेल मंत्री को नैतिकता के तौर इस्तीफा देना चाहिए। 

 

RJD:

RJD के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इस विषय में उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद उन्होंने सीधा निशाना केंद्रीय रेल मंत्री पर साधते हुए; नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने मांग किया साथ ही उन्होंने मुआवजा बढ़ाने की बात कही है।