Neutral Journalism

कहाँ गयी 2 करोड़ की नौकरी, बिहार में अभी तो शुरुआत आगे और नौकरियां मिलेगी : तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री, बिहार)

बिहार में 1.20 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। पटना समेत बिहार के विभिन्न राज्यों में शिक्षक अभ्यर्थियों को प्रभारी मंत्रियों के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस कड़ी में पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शिक्षक अभ्यर्थियों को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि आपके चेहरे पर इस मुस्कान को देखने के लिए मैं बेसब्री इंतज़ार कर रहा था। मैं मुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और BPSC को भी तहे दिल से आभार प्रकट करता हूँ, यह रिकॉर्ड टाइम है। यह बहाली का सिलसिला रुकने वाला नहीं है। अभी कई और विभाग में रिक्तियाँ निकलने वाली है। माननीय मुख्यमंत्री ने इस गांधी मैदान से दस लाख रोजगार और दस लाख नौकरी देने का आवाहन किया था। हम उस वादे पर खड़े उतर रहे हैं। आज के इस ऐतिहासिक दिन को नोट कर लीजिये। दिवाली का उपहार मिला है। जिन्हें अभी रोजगार नहीं मिला है, वह निराश ना हों जल्द फिर नौकरियां सरकार देने वाली है। 

तेजस्वी ने अभ्यर्थियों से कहा खड़े होकर आप माननीय मुख्यमंत्री को ताली बजाकर धन्यवाद दीजिये। यह ताली की गूंज देश के कोने-कोने तक पहुंचानी चाहिए। केंद्र सरकार के कानों तक जाना चाहिए। ताकि उन्हें पता चले कि सरकार का काम रोजगार देना होता है। बेरोजगारी असली बीमारी होती है। महागठबंधन सरकार कलम बाँट रही है और केंद्र सरकार तलवार दे रही है। हमने वादा किया की सरकारी नौकरी देंगे उसपर आपने मुझे वोट दिया था। लेकिन जिन लोगों ने हिंदू-मुस्लिम, मंदिर मस्जिद के नाम पर वोट दिया था, उसे बुलडोजर, बेरोजगारी और गरीबी नसीब हुआ। 

बिहार में इतना अच्छा काम हुआ है लेकिन मीडिया उसे नहीं दिखा रही है। जो लोग यह रट लगा रहे हैं कि परीक्षा में धांधली हुई है, वही लोग क्यों नहीं देते लाखों की नौकरियां। कुछ लोग तो वादा किया था कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार कहाँ गयी नौकरी। हमारी सरकार को देख अब मोदी जो भी नियुक्ति पत्र बाँटने लगे हैं। अब बिहार में नौकरी का नया फॉर्मूला आ गया है ‘चट, फट और झट’ सिस्टम है। चट से फॉर्म भरिये, फट से परीक्षा दीजिए और झट से नौकरी लीजिये। और जिन युवाओं की शादी नहीं हुई है अब चट मंगनी पर वियाह कीजिये। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि आप ही बताये आपको कैसी सरकार चाहिए, हिंदू मुस्लिम वाली या नौकरी वाली। 

आज GDP में, इंसफ़ास्टेक्चर में बिहार आगे है।