Neutral Journalism

KK पाठक से तंग आये शिक्षक, स्कूलों की टाइमिंग को लेकर दुविधा में फंसे शिक्षक।

राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर काफी पशोपेश का माहौल बना है। बिहार में बजट सत्र के दौरान KK पाठक का मामला सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK पाठक के कार्यों को लेकर विपक्ष प्रतिदिन सदन में जोरदार हंगामा करता है, वहीं सत्ता पक्ष के लोग भी KK पाठक से नाराज़ नजर आ रहे हैं। स्कूलों की टाइमिंग को लेकर जब सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने विपक्ष ने कहा कि बिहार में स्कूलें 8.50 से खुलता है और 5-6 बजे बंद होता है, जिससे शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पर पड़ता है। वह दूर से आते हैं उन्हें घर जाने में दिक्कत होती है। महिला शिक्षिका भी काफी परेशान रहती हैं। 

इस पर जवाब देते मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह गलत हैं, स्कूल का टाइम 10-4 होना चाहिए। हम जरूर इस पर संबंधित अधिकारियों बात करेंगे। आपको पहले ही यह बात बताना चाहिए, खैर मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूँ! 

KK पाठक निहायती ईमानदार है : CM नीतीश

अगले दिन सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग गजब बात करते हैं, एक ईमानदार पदाधिकारी को आप लोग हटाना चाहते हैं, जो काफी गलत है। मैंने कह दिया की स्कूल अब 10-4 ही चलेगा, तो चलेगा। इसमें बहस की क्या बात है। 

KK पाठक का वीडियो वायरल

ACS KK पाठक का कथित वीडियो अभी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे कि स्कूल अब 10-4 ही चलेगा लेकिन कमजोर छात्रों के लिए 5 बजे से दक्षता क्लासेस चलते रहेंगे। यानी वही समय रहेगा। 

दुविधा में शिक्षक : 

पूर्व से ही बिहार के सरकारी शिक्षक KK पाठक के फरमानों से तंग आ गये हैं। वहीं अब स्कूलों संचालन के समय को लेकर CM नीतीश और ACS KK पाठक के निर्देशों के बीच शिक्षकों का महकमा दुविधा में है कि किसकी बातें माने।

CM से भी बड़े हुए ACS :

कई शिक्षकों से बात करने के बाद शिक्षकों का कहना है कि यह सारा सांठगांठ नीतीश और KK पाठक के बीच का है। भला यह कोई पचने वाली बात है कि एक साधारण पदाधिकारी सूबे के मुखिया से भी बड़ा हो जाए। राज्य कर्मी के दर्जे के मामलों को दबाने के लिए इस मामले को आगे किया गया है।