Neutral Journalism

तेजस्वी का पप्पू यादव पर तंज, पूर्णिया में वोट काटने आयेगें, आप सभी को बांटने आएंगे, बस आप लोग बटियेगा नहीं। मोदी सरकार को भी लिया आड़े हाथ।

देश में लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण जल्द होना है। सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। बिहार का पूर्णिया सीट काफी हॉटस्टॉप बना है। एक ओर जहाँ JD(U) ने संतोष कुमार कुशवाहा  को पुनः टिकट देकर मैदान में उतार है, वहीं इंडिया गठबंधन के RJD कोटे से JU(D) की पूर्व विधायक बीमा भारती को पूर्णिया से सांसद प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त इस सीट पर पूर्व सांसद पप्पू यादव अपना अलग ही आधिपत्य जताते आ रहे हैं। बिहार इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले पप्पू यादव लालू यादव और तेजस्वी यादव से मिलकर आये थे। इस मीटिंग के बाद यह कयास लगना शुरू हो गया कि अब पप्पू यादव बिहार इंडिया गठबंधन में शामिल होकर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे। फिर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपनी ‘जन अधिकार पार्टी’ का विलय कांग्रेस में कर दिया। इसके बाद बीमा भारती को लालू यादव ने पूर्णिया से चुनाव लड़ने के लिए अपना लालटेन चिन्ह दे दिया। इससे पप्पू यादव काफी दुःखी और मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक भी हुए और अपने X अकाउंट पर लिखा कि “मरना स्वीकार है लेकिन पूर्णिया छोड़ना नहीं।” पूर्णिया मेरी माँ है मेरी माँ से कोई मुझे अलग नहीं कर सकता। मैं पूर्णिया से कई बार सांसद रहा हूँ। प्रणाम पूर्णिया से मैंने जन समर्थन साबित कर दिखाया है। 

वहीं मीडिया से बात करते बीमा भारती लगातार कहती रही कि पप्पू जी हमारे अभिभावक हैं, उन्हें गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए और मेरा साथ देना चाहिए! 

वहीं आज पूर्णिया में सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बीमा भारती जी ने अपना नामांकन कराया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता जरूर बीमा भारती जी को अपना प्यार और वोट देकर सांसद बनाएगी। बीमा जी अति पिछड़ा समाज की बहादुर महिला हैं। आज कल तो सब पलट जा रहा है, हमारे चाचा भी पलट गए। लेकिन बीमा जी डरी नहीं। इनपर जुल्म किया गया, इनके पति और 18 वर्षीय बेटे हो गिरफ्तार कर लिया गया। बीमा जी अडिग रहीं। इनके ससुर और एक बेटे की हत्या हुई। हम यहाँ जनता की अदालत में न्याय मांगने आये हैं। 

बीमा जी झोली फैलाईं खड़ी हैं। इन्होंने उस पार्टी को त्याग दिया और हमारे साथ आईं। जिससे हमारा भी फर्ज बनता था कि हम भी इनका साथ दें। लालू जी ने समाज में हाशिये पर खड़े लोगों पर मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। हमारी पार्टी को लोग ‘MY’की पार्टी कहते हैं लेकिन हमारी पार्टी A टू Z की पार्टी है। ‘MY’ के साथ ‘BAAP’ की भी पार्टी है। इसी पूर्णिया में अमितशाह आकर कहे थे कि यहां एयरपोर्ट है। कहाँ है बताये? 

इसी पूर्णिया के धरती पर नीतीश कुमार कहे थे कि हमारी कोई इच्छा नहीं है, बस भाजपा को हराना है। लेकिन चुनाव से पहले यह क्या हो गया कि आज भाजपा ने उन्हें हाईजैक कर लिया। लेकिन हम आज भी उनका सम्मान करते हैं। चाचा तो चले गए लेकिन अब भाजपा को हटाने का जिम्मा उनका भतीजा ने उठाया है। भाजपा को 40 लोकसभा की सीटों में से 39 सीटें बिहार ने दिया लेकिन इसी पूर्णिया की धरती से मोदी जी ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए लेकिन क्या मिला बताएं आप सभी? 

पूर्णिया को ठगा गया। पूर्णिया को महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के सिवा और कुछ नहीं मिला। सारे भ्रष्टाचारियों को BJP अपने में लेकर साफ कर कर रही है। इन दस सालों में मोदी जी ने कितने को रोजगार और नौकरियां दिया; बताएं मोदी जी लेकिन आपका बेटा तो मात्र 17 महीने में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। कुछ लोग कहते हैं ऊपर देख कर (मोदी) वोट करो, यहाँ ऊपर वाला सिर्फ पूंजीपतियों को देखता है। जो चाचा बोल रहे थे; कहाँ से लायेगा नौकरी, अपने बाप के घर से लायेगा। उसी चाचा के हाथों से हमने नियुक्ति पत्र बटवाया। 

पप्पू यादव का बिना नाम लिए तेजस्वी का तंज :  

बहुत लोग सीमांचल वोट काटने आयेंगे, बाँटने आयेंगे और गुमराह करने आयेंगे लेकिन आप बटियेगा नहीं। याद रखियेगा कोई आये ना आये तेजस्वी सदैव आपके साथ खड़ा रहेगा।