Neutral Journalism

झंझारपुर लोकसभा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बुलाई कोर कमिटी की बैठक साथ ही बीजेपी पर लगाए कई गंभीर आरोप।

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी इन दिनों बिहार के चालीस लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रचार–प्रसार करते नजर आ रहे हैं। इस बीच श्री सहनी का आगमन झंझारपुर लोकसभा में हुआ है। यहां इंडिया गठबंधन समर्थित वीआईपी प्रत्याशी सुमन महासेठ मैदान में हैं। श्री सहनी ने आज झंझारपुर में अपने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात किया और उनमें उत्साह बढ़ाने के लिए जोरदार तरीके से उन्हें संबोधित भी किया। संबोधन के दौरान श्री सहनी ने कहा कि हम यह लड़ाई आज से नहीं वर्षों से लड़ते आ रहे हैं। पहले ’सहनी समाज कल्याण संस्था’ फिर ’निषाद विकास संघ’ के माध्यम से हम नेताओं से अपना अधिकार मांगते थे। फिर हमें एहसास हुआ कि यह नेता तो हमारे में से ही हैं और हम ही नेता को बनाते हैं। उस जगह पर जाने के लिए हमें भी पार्टी बनानी चाहिए। हमने 2018 में पार्टी बनाई, हमरा एक ही लक्ष्य था; अपने समुदाय को आरक्षण दिलाना। आज देश के कई हिस्सों में संविधान के तहत निषादों को आरक्षण मिल रहा है फिर बिहार में क्यों नहीं मिल रहा है? हमारे साथ ये भेदभाव क्यों? हम कई बार चुनाव लड़े, असफलता हाथ लगी; हमारी संघर्ष लगातार जारी रही। हम जीते भी, हमारे 4 विधायक भी बने और हमने यह साबित कर दिया कि “मल्लाह सिर्फ मछली ही नहीं मारता बल्कि विधायक भी बना सकता है।” बीजेपी हमारे सारे विधायक को तोड़ डाली। यह अधिकार बीजेपी को किसने दिया कि वह चुनी हुई सरकारों को गिरा दे। इसबार मुझे कहा गया कि आप अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में कीजिए ’सीएम’ आपको ही बनाया जाएगा। मैंने सिरे से इनकार करते हुए कहा कि मैं पार्टी का विलय कर दूंगा लेकिन पहले आरक्षण चाहिए।
मधुबनी में करीबन 4800 तालाबें हैं वह सारे तालाबें अभी निष्क्रिय है। सरकार काम नहीं कर रही। अभी दिसंबर महीने में गृह मंत्री जी से बात हुई उन्होंने आरक्षण देने का वादा किया, तब उनके साथ नीतीश जी नहीं थे, जब नीतीश जी उनके साथ आए तो तब उन्होंने मेरे साथ छोड़ दिया। मैं आरक्षण से कभी भी समझौता नहीं करूंगा! मैं अपना घर–परिवार को छोड़कर जनता के बीच संघर्ष कर रहा हूं उसका नतीजा हुआ कि आज हर कोई निषाद के बेटे को जान रहा है। निषाद का बेटा टिकट बांट रहा है।
आज अगर मैं स्वयं के बारे में सोचता तो बीजेपी से एक सीट प्राप्त कर चुनाव जीत कर केंद्र में मंत्री बन जाते लेकिन वह हमारा उद्देश्य नहीं है। मेरा मनोबल तोड़ने के लिए कई नेताओं को मेरे सामने रोड़ा बनाया जा रहा है। मोदी जी इस बार जाने वाले हैं, अगर आप सभी का साथ रहा तो अगला उप मुख्यमंत्री मैं बनूंगा और मुख्य मंत्री तेजस्वी बनेंगे। बस आपका साथ चाहिए। हमारे प्रत्याशी को आप जिताएं उन्हें सदन तक पहुंचाएं। इस चुनाव को औपचारिकता भर ना लें इस जीत से आपका हाथ मजबूत होगा। सदन में आपका नेता बैठेगा। हमरा संगठन जितना मजबूत होगा उतना आप सभी भी मजबूत रहियेगा। हमें झंझारपुर में अपने संगठन को बेहतर करना है और मजबूती प्रदान करना है। इस चुनाव में हमारा बेहतर प्रदर्शन रहा तो आने वाले चुनाव में हम भारी सीटों की संख्या से चुनाव लडेंगे। आप सभी से निवेदन अपने प्रत्याशी सुमन महासेठ को जिताने के लिये लग जाइए, कुछ परेशानी हो तब भी उसे अपनी परेशानी मानकर हमारी सहायता करें। बीजेपी मंदिर मस्जित कर रही है, नौकरी की बातें नहीं करती, 15 लाख रुपए की बात नहीं करती, काला धन पर बात नहीं करती, किसानों की आय की बात नहीं करती; 140 करोड़ जनता को मोदी जी ने ठगा है। यह सरकार चंदा लेकर धंधा कर रही है। चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है। संविधान को खत्म करना चाहती है। इन दस सालों में 15 राज्य सरकारों को इन्होंने गिरा दिया है। हमरा संविधान को इन्होंने खतरे में डाल दिया है।