Neutral Journalism

तीसरे, चौथे और पांचवें चरणों के मतदान के लिए जेडीयू की बनाई रणनीति को बूथ और पंचायत अध्यक्षों के बीच वर्चुअली पहुंचाएं सीएम नीतीश। 

देश में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल को समाप्त हुआ है। 2019 के मुकाबले 2024 लोकसभा चुनाव में काफी कम मत गिर रहे हैं। सत्ता जहाँ 400 पार की बातें कर रही है, वहीं विपक्ष इस सपना को तोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है। अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होने वाले तीसरे, चौथे और पांचवें चरणों के चुनावों में कोई कसर, कमी और चूक ना रहे, इसलिए उन्होंने तत्काल होने वाले तीनों चरणों के लोकसभा सीटों के तहत आने वाले सभी पंचायत और जिला के पार्टी पदाधिकारियों से वर्चुअली वन टू वन संवाद किया है। इससे पहले भी प्रथम और द्वितीय चरणों के मतदान में CM अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंत्री विजय चौधरी ने तमाम बातों की जानकारी देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में भी यह प्रक्रिया हमारे पार्टी ने की थी जो काफी फायदेमंद साबित हुई। इस वर्ष भी सभी वर्कर्स के साथ इस प्रक्रिया को दोहराया जा रहा है। इस बार यह और भी सफल साबित होगा क्योंकि हमारे कार्यकर्ताओं में किए गए कामों से काफी अनुभव मिला है । सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम पहले भी काम कर रहे थे अब और जुनून से करेंगे। आगे विजय चौधरी ने कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री जी की उपलब्धियों को भुला नहीं सकता है। PM और CM की उपलब्धियों को विपक्ष पचा नहीं पा रही है। हमारे कार्यकर्ताओं ने हमें फीडबैक दिया कि हम बेहद अच्छे स्थिति में हैं। आज केंद्र में PM का कोई भी विकल्प नहीं है। ठीक यही बातें बिहार में भी लागू होता है। आज पूरे विश्व में देश का मान बढ़ा है। इसी देश में बिहार भी विकासीय दृष्टिकोण से सबसे अग्रणी है। वहीं मंत्री विजय चौधरी ने वोट कम गिरने को लेकर कहा कि इस पर भी मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचाए। वोट कम गिरने में गर्मी का भी हाथ है और अगर कोई राजनीतिक खामियां होगी तो उसे आपस में बैठकर सुलझाया जायेगा।  हमारा नेता बोलते नहीं हमारा काम बोलता है।