Neutral Journalism

KK पाठक ने बदला स्कूलों का टाइमिंग, रोष में दिखें शिक्षक और छात्र, नेताओं ने कहा हो रही गुंडागर्दी… .

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव KK पाठक ने स्कूलों के टाइमिंग में बड़ा बदलाव कर दिया है। अमूमन पहले गर्मियों की छुट्टी मई से जून के मध्य होती रही है, वहीं इस वर्ष अप्रैल से मई के बीच ही गर्मी छुट्टी कर दी गयी। इस दौरान दक्षता क्लासेस भी चलती रही। सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद अब सुबह 6 बजे से दोपहर के 12 बजे तक मॉर्निंग क्लासेस और 12 से 1.30 बजे तक दक्षता क्लासेस चलाने का आदेश निर्गत किया गया है। इस आदेश के बाद बिहार के शिक्षकों और छात्रों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। शिक्षक जहाँ पढ़ने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं, वहीं बच्चों को सवेरे उठने, नित्य क्रिया और नाश्ता करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। इस बीच KK पाठक के इस फरमानों से सियासी गलियारे में भी गर्माइश देखने को मिल रही है। 

नेताओं की प्रतिक्रिया : 

ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु (BJP, विधायक) : BJP विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु ने कहा कि यह अति क्रूरता है। गुंडागर्दी है। इसका प्रभाव चुनाव पर पड़ेगा, इसका जल्द से जल्द निदान CM को करना चाहिए। मैं स्वयं उनसे मिलूंगा। 

मुकेश सहनी ( VIP सुप्रीमो) : मुकेश सहनी ( VIP सुप्रीमो) ने कहा कि यह काम सरकार और प्रशासन दोनों मिलकर कर रही है। शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसपर किसी भी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए। शिक्षकों पर दबाव डालने से बच्चों में कभी भी विकास संभव नहीं हो सकता।