Neutral Journalism

तेजस्वी का प्रशांत किशोर पर तंज कहा पैसों का खेल जारी है, इन ताकतों से जब लालू जी नहीं डरे तो उनका बेटा क्या डरेगा… 

केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना

अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार को तो आड़े हाथों लेते हुए प्रशांत किशोर को भी अपने रडार पर लिया। उन्होंने कहा कि आज ही नहीं बल्कि सालों से लालू जी प्रताड़ना झेल रहे हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने BJP के आगे घुटना नहीं टेका। हमारे पूरे परिवार को केस मुकदमा में भंसाया गया। ED और CBI का दबिश डलवाया गया। इनता कुछ हुआ लेकिन हमलोग कभी भी हिले नहीं। परंतु, अफसोस बस इतना ही है कि जिस सोच से नीतीश जी दुबारा हमारे साथ आये कि मोदी सरकार को तीसरी बार चुनाव जितने नहीं देंगे; इसके विपरीत उन्होंने काम किया। उन्होंने हमें नहीं पूरे देश को धोका दिया। लेकिन हमारा इरादा साफ था; जिस तरीके से पूरे देश में गैर भाजपाई राज्य सरकारों को BJP गिरा रही थी, उसका बदला लेने का हमारे पास पुरा मौका था लेकिन, नीतीश जी ने उस मौके को गवा दिया। 2005 तक जब हमारी सरकार थी तब तक RSS और BJP बिहार में कमजोर रही, लेकिन जब नीतीश जी उनके साथ आये तब से BJP नहीं बिहार में RSS मजबूत हुआ है। पहले किसी भी RSS वालों की हिम्मत नहीं होती थी कि वह बिहार में दंगा-फसाद करा दे। लेकिन, आज देख लीजिए क्या स्थिति है। मैं बस एक बात कहना चाहता हूँ; इन सांप्रदायिक शक्तियों से जब लालू जी नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा। आपके हक और अधिकार के लिए सदैव हम लड़ते रहेंगे। हमें गालियाँ दी जाती है, हमारी एकता को दोड़ने का प्रयास किया गया अगर आप सभी का आशीर्वाद और आपकी एकता रही तो 2025 में हमारी सरकार बनेगी। 

प्रशांत किशोर पर भड़के तेजस्वी :

अब एक नया खेल शुरू हुआ है, जिसमें पैसा बोल रहा है। तुम इतना लेलो, तुम इतना लेलो… बिजनेस डील किया जा रहा है। चुनाव मात्र 243 सीटों पर है लेकिन लड़ने वाले हजारों में हैं। कितने को बनाओगे? ये सभी BJP से मिले हैं। 

आप स्वयं सोचिये आपकी लड़ाई कितने बड़े ताकतों से है। आपको केंद्र से, राज्य से, बीजेपी मानसिकता वाले मीडिया और अधिकारियों जैसे ताकतों से लड़ना होगा। इनके पास इतनी शक्तियाँ हैं, हमारी शक्तियाँ तो आप हैं। जिस दिन हमारी लक्ष्य की प्राप्ति हो गयी, उसी दिन से आपका विकास होने से हमें कोई नहीं रोकेगा। सब का कल्याण होगा। हमारे चाचा बोलते थे कहाँ से नौकरी देगा अपने बाप से लाकर देगा? लेकिन जब हम सरकार में आये तो नौकरियां मिली। आज प्रत्येक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक हो जा रहा है। पूल पर पूल गिर रहा है और किसी पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है।