Neutral Journalism

तेजस्वी ने मांगी मांझी से इस्तीफा और कहा नीतीश का इकबाल अब खत्म हो चुका है..

SC ST जाति में उपजाति और कृमि लेयर वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कल पुरे देश में विपक्षी दलों द्वारा चक्का जाम किया गया. खास कर बहुजन समाजवादी पार्टी का पुरजोर विरोध सड़क पर देखने को मिला. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के तुरंत बाद हमनें कहा था कि इसमें कृमि लेयर की तो बात ही नहीं होनी चाहिए। लेकिन मोदी जी के इस राज में पिछड़ों पर कृमि लेयर लाकर आज रीजर्वेशन को ख़त्म किया जा रहा है. UPSC में लेटरल एंट्री के तुरंत नोटिफिकेशन के बाद मैंने इसका विरोध किया था. हमलोग न्याय कि बात करते हैं. आज मांझी जी कृमि लेयर पर अपनी सहमति जता रहे हैं; तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप निम्न जाति से हैं और संवृद्ध भी हो चुके हैं इस हिसाब से तो आपको सरकार से इस्तीफा दे देनी चाहिए। रही बात नीतीश जी की तो वह तो बेसहारे तथा बेचारे हो गए हैं। इनकी कोई पूछ नहीं है और तीसरे स्वयं को दलितों का नेता कहलाने वाले चिराग पासवान जी ने तो अपने कई इंटरव्यू में कहा कि जो दलित संवृद्ध हो गए हैं उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं लेना चाहिए। आज बिहार में अपराध चरम पर है, प्रत्येक दिन लूट, बलात्कार, अपहरण, और चोरी जैसे वारदात होते रहते हैं। मैं अपने सोशल मीडिया पर हर दिन घटनाओं की बुलेटिन जारी करता हूँ। परंतु, यह सरकार लाचार है। नीतीश जी का इकबाल प्रशासन से खत्म हो चुका है। आजकल अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग स्वयं अधिकारी ही कर रहे हैं। अपराधी को सरकार का भय नहीं है। सड़कों पर खुलेआम बम विस्फोट किया जा रहा है।