Neutral Journalism

तेजस्वी यादव : CM के चमचे-बेलचे ही सब कर रहे हैं, नीतीश जी भीष्म पितामह बने अपराधों देख रहे हैं, मंत्री मलाई खा रहे हैं 

रिपोर्ट : सानु झा

पटना में मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जमकर सरकार पर बरसे, उन्होंने कहा कि आज लोगों को घर में घुस कर मारा जा रहा है, कोई सुरक्षित नहीं है. लेकिन तभी भी CM कहते हैं कि अब बिहार में हर कोई रात में घूमता है. आज आम नागरिकों के साथ-साथ नेता और व्यवसाईयों की भी लगातार हत्याएं हो रही है. लकिन आज इन लोगों की आँखों पर पट्टी लगी है. 15 साल, 25 साल पहले क्या हुआ था इस बात को लेकर लोगों में कोई जिज्ञासा नहीं है. जनता आज कि स्थिति जानना चाहती है. आज अपराधिक घटना होने के बाद भी अपराधी नहीं पकराता है. अब तो बम भी फोड़ा जा रहा है. पूर्ण रूप से नीतीश जी का इक़बाल ख़त्म हो चुका है. CM के चमचे-बेलचों के द्वारा अधिकारीयों की ट्रांसफर पोस्टिंग होती है. बिना चढाबे का यहाँ कोई काम नहीं होता है. बिहार में DGP का कोई महत्त्व नहीं रहा है. DGP की बातों को सुना नहीं जा रहा है. सरकार में बैठे सभी मंत्री नॉन इंट्रस्टेड पर्सन हैं; किसी को भी घटना से कोई लेना-देना नहीं है. इनका काम है सिर्फ सरकार में बैठकर मलाई खाना और कुछ नहीं. ताजुब तब होता है जब घटना को लेकर पुलिस को पहले से ही पता रहता है. नीतीश जी भ्रष्टाचार और अपराध पर कभी नहीं बोलते; वह भीष्म पितामह बने बैठे हैं. उनके मंत्री उनको सिर्फ एक ही रोड पर घुमाते रहता है. आज दलित मंत्रियों को कोई सुरक्षा नहीं है लेकिन अन्य मंत्रियों को नाना प्रकार की सुविधा मौजूद रहता है.