Neutral Journalism

“JD(U) भी अब RSS वाली भाषा बोल रही है, संगत का असर है। BJP की कथनी और करनी में काफी अंतर है” बोले तेजस्वी! 

पटना में मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर खूब बरसे उन्होंने कहा कि यह तो लालू जी की ताकत है जो आज कोई जातीय गणना या आरक्षण में बढ़ोतरी को लेकर प्रत्यक्ष तौर पर विरोध नहीं कर पा रहा है। लेकिन BJP का हिडेन एजेंडा है; वह कभी भी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करेगा। कोर्ट में भी BJP ने कई बार इन चीजों पर रोक लगाने की कोशिश की है। उनकी कथनी और करनी में काफी अंतर है। ये लोग बाबा साहेब का संविधान बदलना चाहते हैं। प्रधानमंत्री जब विदेश जाते हैं तब भारत की अहिंसा और संप्रभुता की बातें करते हैं लेकिन उन्हीं के छुटभैये नेता आज खून-खराबे की बातें करते हैं। इन नेताओं की ना तो कोई हैसियत है और ना ही कोई औकाद। 

10 तारीख से निकलेगी तेजस्वी की यात्रा :

मीडिया से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस यात्रा में हम अपने कार्यकर्ताओं और आम जनताओं से संवाद करेंगे। फिर ठंडे के मौसम में भी एक राउंड पब्लिक के बीच घुमा जायेगा पुनः

हम अपने कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। जनता के बीच हम जायेंगे तो सब ठीक होगा। BJP वाले आरक्षण विरोधी हैं। आज आरक्षण को लेकर विजय चौधरी ने टिप्पणी किया है, उन्होंने कहा कि जब नौवीं अनुसूची वाला कानून ही खत्म हो गया तो इसकी बात ही नहीं उठानी चाहिए। लेकिन जरा देखें हमलोगों ने कब इसकी मांग कीऔर कब यह कानून खत्म हुआ। अब JDU भी RSS वाली भाषा बोल रही है। संगत का असर है। हमारे साथ थे तो जातीय गणना कराया जब उनके साथ गए तो उन्हीं की भाषा बोल रहे हैं।