Neutral Journalism

तेजस्वी ने कहा अब राजद में नहीं लहरायेंगे कोई हरा गमछा, जिस पर BJP ने कहा राजद में खत्म हुआ लालू राज! 

रिपोर्ट : सानु झा

जिस हरे गमछे और हरे झंडे को कभी लालू यादव ने राजद का ‘लाइसेंस’ बताया था आज वही हरा गमछा राजद का गला का फांस बना है. दरअसल 10 सितंबर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा समस्तीपुर से निकलने वाली है, जिसको लेकर तेजस्वी अपनी पार्टी कार्यालय में खुले मंच से अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता यात्रा के दौरान राजद के आधिकारिक हरा गमछा नहीं लहराएगा. इससे आम जनमानस में काफ़ी गलत सन्देश जाता है और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है. कार्यकर्ता अपने कपड़े पर RJD का बैच लगाएंगे। 

यात्रा के दौरान क्या करेंगे तेजस्वी ? 

इस यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्या को समझेंगे तथा अपने संगठन को भी जमीनी मजबूती प्रदान करने की कोशिश करेंगे.

इस यात्रा के दौरान ही वहाँ के कार्यरत् संगठन के नेता के बारे में वह अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लेंगे जो आगे चलकर टिकट देने में माकुल साबित होगा।

कभी लालू ने ही हरा गमछा को बनाया था राजद का लाइसेंस : 

वर्षों पहले जब RJD सुप्रीमो लालू यादव राजनीति में सक्रिय थे तब उन्होंने ही हरा गमछा को राजद का लाइसेंस घोषित करते हुए अपने कार्यकर्ताओं को कहा था कि आप हरा गमछा अपने साथ हमेशा रखें यही हमारी पहचान है.

तेजस्वी ने रोका हरा गमछा तो क्या नाराज होगा ‘MY’?

आज भले तेजस्वी यादव ने वक़्त की नजाकत को देखते हुए अपनी पोलिटिकल स्टाइटेजी को ‘MY’ साथ-साथ BAAP यानी A to Z की बात करनी शुरू कर दी है लेकिन, MY यानी मुस्लिम और यादव का एक बड़ा हिस्सा राजद पर अपना विश्वास जताते रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में एक तरफ जहाँ NDA के पारंपरिक वोट बैंक में भी सेंधमारी हुई तो राजद के भी पारंपरिक वोट बैंक में भी काफ़ी डेंट पहुंचा. हरा चिन्ह ‘MY’ का प्रतीक बिहार से यूपी तक रहा है. तेजस्वी जब से A to Z की बात कर रहे हैं जिससे जरूर राजद के इस पारम्परिक वोट बैंक में टूट देखने को मिली है. उदाहरण के तौर पर लोकसभा चुनाव के कई सीटों पर जहाँ राजद में MY समीकरण से जीत तक पहुँच सकती थी वहाँ उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जैसे पूर्णिया (लोकसभा) और रुपौली (विधानसभा) ।

BJP ने कहा तेजस्वी ने राजद में लालू राज को ही खत्म कर डाला :

तेजस्वी यादव के इस फैसले के बाद BJP ने तेजस्वी को राजद में लालू राज खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जैसे यूपी में मुलायम सिंह को रहते ही अखिलेश यादव ने पार्टी पर अपनी हुकूमत जमा ली, ठीक उसी प्रकार तेजस्वी ने भी अपनी पार्टी से लालू जी को बाहर का रास्ता दिखा दिया और अपनी हुकूमत चलना खुले तौर पर शुरू कर दिया है।