Neutral Journalism

इन उपचुनावों में कौन मरेगा बाजी? प्रशांत बोले लालू को समर्थन देंगें, लेकिन…, साथ ही जनसुराज के सिंबल पर भी बोल गए… 

रिपोर्ट : सानु झा

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। पारंपरिक तौर पर देखा जाए तो पहले महज तीन से चार पार्टियां मुख्यधारा में रह कर चुनावी मैदान में अपना प्रदर्शन दिखाती रही है, लेकिन इस बार यह सभी पारंपरिक पार्टियों को प्रशांत किशोर की जनसुराज काफी टक्कर दे रही है। अब इस पार्टी को चुनाव आयोग ने ‘स्कूल बैग’ सिंबल भी दे दिया। 

PK करेंगे लालू को समर्थन, लेकिन… 

प्रेस को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप लोग कहते हैं कि लालू जी जाति की राजनीति करते हैं अगर वह जाति की राजनीति करते तो आज उन्हीं की जाति से कोई यानी यादव समाज का CM का कैंडिडेट होता, ना की उनका बेटा। अगर वह इस शर्त को मान लेते हैं तो मैं उनका खुला समर्थन करूँगा।

जनसुराज का ‘स्कूल बैग’ हुआ चुनाव चिन्ह; बोले प्रशांत :

प्रेस को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि यह सिंबल दिया नहीं गया है यह सिंबल हमने लिया है। क्योकि अगर गरीबी, बेरोजगार और भुखमरी जैसी त्रास्ती को खत्म करने के लिए यह स्कूल बैग ही काम आता है।