+2 उच्च माध्यमिक विद्यालय लौफा परिवार के तरफ से आप सभी बच्चों को दिवाली और छठ की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy Diwali !
विद्यालय के प्रधानाध्यापक : विशेश्वर प्रसाद ने अपने सभी बच्चों और अभिभावकों को दिवाली और छठ महापर्व की अशेष शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिवाली अपने घर को प्रकाशित करते हुए गरीब के घर भी दीये जलायें। अपने भीतर के अप्रियता, कटुता, राग द्वेष और अन्य नकारात्मकता को खत्म कर सार्थकता की दीप प्रज्ज्वलित करें। ताकि आप सभी बच्चों का भविष्य सुनहरा हो सके।
धीरेंद्र कुमार (शिक्षक) : इस मौके पर शिक्षक धीरेंद्र कुमार ने भी बच्चों को दिवाली की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि स्वदेशी भारतीय शुद्ध मिट्टी की दीये जलायें। कम से कम विदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें। लगभग यही जानकरी शिक्षक श्याम लाल साफी भी दिये। मौके पर सभी शिक्षक मौजूद रहे।
शुभकामना वीडियो online देखने के लिए नीचे लिंकपर क्लिक करें। https://fb.watch/of7QN-EUQH/?mibextid=ZbWKwL

Author: Neutral Journalism



