Neutral Journalism

द्वितीय चरण के मतदान के बाद BJP वाले डिप्रेशन में हैं, भूल जाए 400 पार : तेजस्वी यादव

देश में कल दूसरे चरण का मतदान खत्म हुआ है। इस बीच लोकसभा प्रचार के लिए रवाना हुए तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस द्वितीय चरण के मतदान के बाद BJP वाले डिप्रेशन में हैं। देश में अब हर कोई यही कह रहा है कि जब तक देश में मोदी हैं तब तक यहां नौकरी नहीं मिलने वाली है। इनके रहने से महंगाई और गरीबी चरम पर जा रही है। लोगों को सब समझ आ रहा है। मोदी जी कल बिहार आए थे, एक बार उन्होंने मुद्दे की बात नहीं की। बिहार के लिए उन्होंने अपनी एक भी उपलब्धि को नहीं बतायी। नाही आने वाले 5 सालों में उन्होंने बिहार के विकास लिए कोई रोडमैप बताया। अब जनता उनके झूठ पर विश्वास नहीं करेगी। 

पत्रकारों ने जब सवाल किया कि 400 पार का नारा लग रहा है। इस पर जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब भूल जाएं वह सपना की कभी 400 पार होने वाला है। मैंने ट्वीट भी किया था कि “दूसरा चरण आते–आते 400 पार का जो नारा BJP वाले लगते थे वह अब भूल गए।” पहले फेज में 400 वाला जो फिल्म है वह उनका सुपर फ्लॉप हो गया। दूसरे चरण में वह फिल्म पर्दे पर चढ़ा ही नहीं। इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार आनी तय है। मोदी जी मंगलसूत्र और मुसलमानों पर सिर्फ आधारहीन बातें करते हैं।