रिपोर्ट : सानु झा
लगभग दो वर्षों से जन सुराज यात्रा को लेकर पुरे बिहार का पैदल यात्रा करने वाले प्रशांत किशोर ने 2 अक्टुबर को अपनी आधिकारिक पार्टी की घोषणा करती. अब जन सुराज एक अभियान ना होकर बिहार की राजनीतिक पार्टियों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. कल पटना के वेटनरी ग्राउंड में बेहद नायाब तर्ज पर PK ने अपना अभियान जनसुराज को पार्टी का रंग देते हुए कहा कि कल अगर जनसुराज सत्ता में आती है तो एक घंटा में शराबबंदी हटा दी जायेगी. इस शराबबंदी से राज्य को लगभग 20 हजार करोड़ का घाटा है. अगर इसे हटा दिया जाए तो 20 हजार करोड़ का राजस्व सरकार को आयेगी और इससे शिक्षा में उछाल देखने को मिलेगा. सभी को काम, रोजगार तथा पेंशन योजना बहाल होगी. महिलाओं को रोजगार के लिए सस्ते ब्याज पर पैसे उपलब्ध कराये जायेंगे.
कौन हैं मनोज भारती जो बने जनसुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष :
कल मंच से ही प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के पहले कार्यवाहक अध्यक्ष का नाम घोषित करते हुए कहा कि आज जिस शख्स से आपको मुलाकात कराने जा रहा हूँ वह मुझ से भी बहुत काबिल आदमी है. इनका जन्म बिहार के मधुबनी जिला अंतर्गत हरलाखी प्रखंड के खिरहर ग्राम में हुआ. इन्होंने नेतरहाट रांची में अपनी पढ़ाई शुरू की फिर कानपुर से IIT बी.टेक, दिल्ली से एम.टेक और बकौल IFS अधिकारी चार देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किये हैं.
ऐसे होनहार आदमी को प्रशांत किशोर ने पहला कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया है. इस दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि यह मुझ से भी काबिल हैं, मैंने दो बार नेतरहाट की परीक्षा दी परंतु मैं असफल रहा. मैं विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया हूँ. मुझे लोग कहते थे कि कहाँ से ऐसे आदमी को लायेंगे, जो आप से भी काबिल हो, आज देखिये मैं अपने से बड़ा काबिल को ले आया.

Author: Neutral Journalism



