रिपोर्ट : सानु झा
शनिवार को पटना में JD(U) राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई, इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष CM नीतीश के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह, मंत्री बिजेंद्र यादव, और वशिष्ट नारायण सिंह जैसे बड़े नेताओं की उपलब्धि थी. इस बैठक में कई प्रस्ताव पेश हुए लेकिन 6 प्रस्तावों पर ही मुहर लगी. इन प्रस्तावों में सबसे अधिक नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बातें सुर्खियों में रही है.
बैठक में कई पूर्व के सफल योजना का श्रेय नीतीश कुमार को दिया गया :
इस बैठक में CM नीतीश के नये और पुराने कार्यों को याद करते हुए, उनके साथियों ने उन्हें खूब सराहा. बैठक में कहा गया कि आज जो लोगों को नौकरी और रोजगार मिल रहा है वह CM नीतीश कुमार के वजह से ही. आज केंद्र सरकार से जो बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज मिल है वह भी नीतीश जी के वजह से.
2025 चुनाव के लिए क्या करने जा रही JD(U) :
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब JD(U) काफी ऐक्शन मूड में है. अब JD(U) सम्मान संवाद के साथ-साथ अपने सहयोगी साथियों के बीच मजबूत तालमेल के लिए ‘संगत-पंगत’ कार्यक्रम चलाने वाली है.
इन छः फैसलों का प्रस्ताव पेश हुआ :
कार्यकारिणी के इस बैठक में कुल 6 फैसले को सहमति दी गयी. अपने सहयोगियों के बीच बेहतर तालमेल के लिए ‘संगत-पंगत’ कार्यक्रम, पार्टी के पुराने और वरिष्ठ नेताओं के बीच CM का मुख्य संवाद और 2025 में भी NDA नीतीश के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी.
बैठक के बाद CM नीतीश का संबोधन :
CM नीतीश ने कहा कि मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि केंद्र से सदैव बिहार को आर्थिक सहयोग मिलते रहे, आज केंद्र ने बिहार को आर्थिक पैकेज देकर सहयोग किया है मैं उसके लिए प्रधान मंत्री, गृह मंत्री और JP नड्डा जी शुक्रिया करता हूँ.

Author: Neutral Journalism



