बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण में बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आपस में भिड़ंत देखने को मिली है। दरअसल यह पूरा मामला हरि भूषण ठाकुर बचौल के द्वारा आगत होली पर्व और जुम्मे की नवाज़ को लेकर दिए गए बयानों को लेकर है।
क्या है BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का बयान :
बजट सत्र के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि होली आई है; मुसलमान भाई होली के दिन या तो अपने घर में रहें या अगर घर से बाहर निकलकर नवाज अदा करने जाते हैं तो रंग से परहेज ना करें। होली साल में एक बार आती है लेकिन जुम्में का नवाज साल में 52 बार आता है। इनके दोहरे चरित्र रहे हैं ये लोग होली का सामान बेचते हैं लेकिन जब इन पर रंग लग जाए तब इनकी शामत आ जाती है। होली का सामान बेचकर ये लोग खूब पैसा कमाते हैं जो बिल्कुल सही नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक पर किया जोरदार हमला :
विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल पर करारा हमला किया उन्होंने कहा कि ये बचौल कौन हैं? इस बचौल के बाप का राज है क्या? आज मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, कभी सदनों में दलित महिलाओं को डांट देते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री में इतनी हिम्मत नहीं है जो बचौल से पूछ सके कि उन्होंने हमारे मुसलमानों के प्रति ऐसा विचार क्यों रखा है। अब JD(U) संघ और बीजेपी के रंग; रंग चुका है। यह देश राम और रहीम को मानता है, यह देश गंगा-यमुना तहजीब को मानने वाला है। ये बीजेपी के विधायक बचौल जानता क्या है ये बिहार है यहाँ एक मुसलमान भाई की सुरक्षा कई हिंदू भाई मिलकर करेंगे। तुम जैसे और तुम्हारे बाप के जैसे खूब आयें सब को बिहार ने निपटा कर भेज दिया। है हिम्मत! मुख्यमंत्री को कि इसको सदन में खड़ा कर माफी मंगवा सके। पहले लालू जी को बहादुर कहते थे क्या उस बहादुर से मुख्यमंत्री जी कुछ सीख नहीं पाएं। सिर्फ कुर्सी से चिपक कर रहना चाहते हैं।

Author: Neutral Journalism



