Neutral Journalism

मुकेश सहनी ने कहा, “इसबार 60 सीटों पर लड़ेंगे और उप मुख्यमंत्री भी बनेगें…”

रिपोर्ट : सानु झा

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की सभी पार्टियां अपने-अपने हिसाब से ताने-बाने बुनने में लगी है। हर पार्टियां अपनी-अपनी हैसियत के अनुसार अपने गठबंधन में सीटों को लेकर अपनी मांगों को रख रही है। इसी सिलसिले में मुकेश सहनी की VIP पार्टी ने भी अपनी कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब महागठबंधन से खुले तौर पर 60 सीटों का मांग कर रही है। 

क्या है VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी का मांग : 

बिहार के वाल्मीकि नगर में VIP पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, इस बैठक से कई ऐजेंडे पास हुए। जिसमें सब चर्चा का विषय ‘60 सीटों’ पर VIP का चुनाव लड़ना और स्वयं मुकेश सहनी को ‘उप मुख्यमंत्री’ बनने का प्रस्ताव रहा। दरअसल VIP सुप्रीमो ने कहा कि धीरे-धीरे हमने अपनी पार्टी का विस्तार किया है। आज बिहार का 8-10% वोट मेरे साथ है। बिहार के 150 सीटों पर हम जीत हार के लिए निर्णायक हैं। हमारा टार्गेट 60 सीटों पर चुनाव लड़ना है। सीट बांटने के दौरान हमारे साथ न्यायिक समझौता होनी चाहिए। हम अपनी सहयोगी पार्टियों को भी अपना भरपूर सहयोग देंगे। इसबार 60 पर लड़े तो निश्चित 40-50 सीटें जीतेंगे।

VIP का 50% सीट पिछड़ों के लिए आरक्षित :

सभा को संबोधित करते हुए VIP सुप्रिमों ने कहा कि हमारा कुल सीटों का 50% हिस्से पर अति पिछड़ा और दलित समाज का अधिकार होगा और बाकी के 50% पर अन्य लोगों का अधिकार होगा। हम सिनेमा हॉल का टिकट नहीं बांट रहे, हम असेंबली का टिकट दे रहे हैं। आपके जीत से हमारा जीत होगा और निषादों का कल्याण होगा। हमारी सरकार बनाने के बाद VIP का डिप्टी सीएम बनेगा।